भारतीय संस्कृति से प्रभावित हुई विदेशी युवती, आनंद ग्राम आश्रम से जुड़कर अपनाया सनातन धर्म
भरतपुर.भारत (India) देश में आज भी कई ऐसे आश्रम हैं जो भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ मानव और जीव सेवा के कार्यों को करते हैं. उन्हीं आश्रम में से एक है भरतपुर (Bharatpur) जिले के जयपुर- आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित गांव डहरा-हंतरा के मध्य आनंदग्राम आश्रम (Anandgram Ashram) है. यह मानव सेवा, सनातन धर्म, महिला सशक्तिकरण, कृषि, गौ सेवा, रसायन पौधशाला, प्राकृतिक कृषि आदि क्षेत्र में कार्य कर देश-विदेश में पहचान कायम किए हुए हैं.
आनंदग्राम से करीब 118 देशों के लोग जुड़े हुए हैं. जिसमें भारत के सभी राज्य शामिल हैं. वहीं अर्जेंटीना (Argentina) की 35 वर्षीय एक युवती भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर यहां डेरा डाले हुए हैं .जो ग्रामीण महिलाओं से रूबरू होकर भारतीय संस्कृति (Indian culture) का ज्ञान ले रही हैं और वहीं 17 साल की आयु में पीएचडी करने के बाद सनातन धर्म को अपनाकर भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में लगी है. यह साध्वी के रूप में खेती से जुड़े सभी कार्य करने व ग्रामीण महिलाओं को उपदेश देने के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा, योग, संगीत आदि का ज्ञान भी देती है.
अर्जेंटीना की युवती को आई भारतीय संस्कृति पसंद
अवधुतिका (Avadhutika) ने बताया कि मैं अर्जेंटीना की निवासी हूं और अमेरिका (America) में जॉब करती हूं. मैं भारतीय संस्कृति से इतनी प्रभावित हुई कि इस आश्रम से जुड़कर करीब 6 माह तक यहां रहकर लोगों की सेवा करती हूं. यहां होने वाली शुद्ध तरीके से खेती भी बहुत पसंद है और भारतीय लोगों के साथ खेती में भी हाथ बंटाती हूं.
उनका कहना है कि भारतीय संस्कृति की छाप विदेशों तक है. इस आश्रम के माध्यम से विदेशों में जमकर प्रचार हो रहा है क्योंकि यहां की संस्कृति अद्भुत है. इस को परिभाषित करना किसी के बस की बात नहीं. यही वजह है कि विदेशी लोग भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं.
आनंद ग्राम में होने वाली खेती की विदेशों तक मांग
आनंद ग्राम में चिकित्सा स्वरोजगार, शिक्षा आदि की नि;शुल्क सुविधाएं भी गरीब परिवारों को दी जाती है .यहां पर प्राकृतिक खेती के माध्यम से सब्जियां, तिलहन, दलहन, मोटा अनाज, फल आदि की खेती की जाती है .यहां की उपज की मांग विदेशों से तक है. जो यहां पैदा होता है वह आनंदग्राम में आने वाले रोगियों और जरूरतमंदों को शुद्ध भोजन के रूप में खिलाया जाता है.
आनंदग्राम भरतपुर जिले के नदबई ,भुसावर, भरतपुर, रूपबास, बयाना , कुम्हेर, नगर सहित मथुरा आगरा ,ग्वालियर ,फरीदाबाद ,दिल्ली आदि जिले में विशेष रूप से कार्य कर रही है. इनके अलावा देश के 27 राज्यों में संस्था के माध्यम से सनातन धर्म, मानव सेवा, गौ सेवा, स्वरोजगार आदि के कार्य किए जा रहे हैं.
Watch Video here:-
Source: https://hindi.news18.com/news/rajasthan/bharatpur-foreign-girl-joined-anand-gram-ashram-and-adopted-sanatan-dharma-5566247.html
Leave a Reply